खुद को सेक्सी फील कैसे करवाएं

महिलाएं खुद को सेक्सी फील कराने के लिए कई तरह के टिप्स अपनाती हैं आइए जानते हैं, क्या हैं वे सिम्पल टिप्स-
कई महिलाएं एक अच्छा सा हेयरस्टाइल बनाकर भी सेक्सी फील करती हैं
कुछ महिलाएं खुशबूदार स्नान बेहद पसंद करती हैं। उन्हें अपने खूबसूरत पैरों को दिखाना और पुश-अप ब्रा पहनना बहुत पसंद होता है।
खुद को सेक्सी फील कराने के लिए महिलाएं अक्सर एक पसंदीदा परफ्यूम का हल्का स्प्रे प्रिफर करती हैं
खूबसूरत , पॉलिश्ड अपीयरेंस के लिए समय लग सकता है , जो कई व्यस्त महिलाएं नहीं निकाल पातीं, लेकिन सेंट स्प्रे , आंखें टिमटिमाना और एक प्यारी सी मुस्कुराहट जैसे हल्के-फु ल्के प्रयासों से भी महिलाओं में आत्मविश्वास आ सकता है और वे खूबसूरत दिख सकती हैं।
नया हेयर कलर या फि र हाइलाइट्स से भी उन्हें सेक्सी फील होता है।
महिलाएं अगर अपने को संवारने में कई घंटे बिताती हैं तो भी वे सेक्सी फील करती हैं।
सेक्सी लुक पाने में वैक्सिंग , पूरी बॉडी पर फेक टैन अप्लाई करना और स्ट्रेटनिंग या फि र हेयर कर्ल डिफरेंट हेयर स्टाइल, रेगुलर एक्सरसाइज करना , टाइट-फिटिंग टॉप पहनना , शॉर्ट स्कर्ट और ज्वैलरी पहनना भी मदद करते हैं।