Home Quality टाइम Destinations

Quality टाइम Destinations

Posted by khaskhabar.com
quality time destination

हॉली डे कुछ स्पेशल होना चाहिए ऎसा सभी सोचते हैं जहां जाकर आप अपने फैमिलीके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। इसलिए हम आपका काम आसान कर रहे हैं, आपको कुछ ऎसी देश और विदेश की टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताकर, जहां जाकर आप अपनी फैमिली के साथ भरपूर एन्जॉय कर सकें।
दार्जिलिंग
पूर्वी भारत की यह शाही युग की शांत और बहुत ही प्यारी जगह है। दार्जिलिंग में देखने के लिए बहुत कुछ है। सुबह-सुबह कंचनजंघा से टाइगर हिल देखने का अपना ही अलग मजा है। साथ ही चाय के बागनों में टहलते हुए चाय तोडने वालों को देखना काफी सुकूनभरा पल हो सकता है।टीस्ता नदी पर रेफ्टिंग और कैनोइंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां थोडा एडवेंचर्स होते हुए माउंटनीरंग और टै्रकिंग कर सकते हैं।
इटली
संस्कृति और आराम के लिए इटली परफेक्ट है। इटली के वेनिस की शानदार नदी में सैर करें या फिर यहां के फेसम म्यूजियम को देखें। हां, अगर आप आराम फरमाने की सोच रहे हैं तो फिर आपको अपना रूख कैप्री आईलैन्ड की ओर करना होगा। यह आईलैन्ड नैपल्स की खाडी के दक्षिण की तरफ स्थित एक चट्टानी द्वीप है। मैरीन ग्रांड के दूसरी तरफ हर किसी को स्टनिंग नजारे देखने के लिए मिलेंगे।
श्रीलंका
श्रीलंका उन कपल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो रोमांस और एडवेंचर का मजा एक साथ उठाना चाहते हैं। श्रीलंका के शांत बीच इन दोनों के लिए परफेक्ट हैं। आईलैन्ड प्रदेश श्रीलंका में आपके लिए विभिन्न एडवेंचर स्पोट्र्स खेलने की सुविधा है। जैसे- विंड सर्फिग, डाइविंग, स्त्रॉर्कलिंग, रेफ्टिंग, समुन्द्र्र के किनारे कैनॉइंग और टे्रकिंग आदि। स्कूबा डाइविंग के लिए पश्चिमी तट पर हिक्काडुवा और तंगाला अच्छी जगह हैं, जबकि दक्षिणी तटपर उनार्वतुना और पूर्वी तट पर निलावली स्कूबा डाइविंग और स्त्रॉर्कलिंग के लिए परफेक्ट हैं। रेफ्टिंग के लिए किलानी और कैडी नदियां सबसे ज्यादा मशहूर हैं। अगर आप आराम करना चाहते हैं तो आप रेतीले बीचेज का मजा लें।
खजुराहो
खजुराहो मध्य भारत का मंदिरों का शहर है। यह पूरे विश्वभर में पत्थरों पर नक्काशीदार मंदिरों के लिए काफी लोकप्रिय है। अगर आप यहां मंदिरों के अलावा और भी बहुत कुछ देखना चाहते हैं तो फिर आपको अपने ट्रिप को पाना नेशनल पार्क, रानेह फॉल, केन नेचर ट्रेल, केन गैरियल अभयारण, बनीसागर झील, रनगुन झील, गनगू, डैम, पांडव फॉल्स, धूबेला म्यूजियम, अजयगढ किला, कलींजर किला, ओरछा झांसी और ग्वालियर तक बढाना होगा। यहां का मौसम बदलता रहता है, साथ ही यहां पर बहुत कम बरसात होती है।
बाली
यह बाकी डेस्टीनेशन के मुकाबले छोटा जरूर है, लेकिन यह भी है कि बाली में एक से बढकर एक घूमने के लिए जगह हैं। यहां आप बीच पर बैठकर बॉडी का मसाजा का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही यहां के आलीशान बॉडी थैरेपीज का मजा उठा सकते हैं। यहां शॉपिंग करना भी बहुत रोमांचक है। कुटा बाली का लो-बजट हिस्सा है, जहां पर सन के साथ भरपूर फन का आनंद उठाया जा कसता है। उबद बाली का एक ऎसा हिस्सा है, जहां आपको बाली के कल्चर की महक हर जगह देखने को मिलेगी। मंदिर, प्राचीन स्थल और पूरे गांव द्वारा बनाई गई हैंडीक्राफ्ट्स देखकर आप अपने आपको किसी और ही दुनिया में पाएंगे।