Home प्लान करें वेकेशन

प्लान करें वेकेशन

Posted by khaskhabar.com
plan vacation

गर्मियों का मौसम आ चुका है। कुछ बच्चों के एग्जाम खत्म हो गए और कुछ के होने वाले हैं। ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ वेकेशन की प्लानिंग कर रहे होंगे लेकिन अगर आपके रिलेशन में दूरियां आ गई हैं तो जरूरी है कि इस बार की छुट्टी आप अपने पार्टनर के साथ बिताएं, ताकि एक हेल्दी रिलेशन बना सके। कई लोग छुियों को याद रखने के लिए कलैंडर पर मार्क कर देते हैं या फि र रिमाइंडर सेट कर देते हैं, ताकि वे अपनी छुियों को अच्छे से प्लान कर सकें। दरअसल अधिकतर लोग अपना हॉलिडे पिकनिक, डिनर या फि ल्म देखकर बिताना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग हॉलिडे पर अपनी पूरी फेमिली के साथ बाहर घूमने या फि र अपने गांव जाना पसंद करते हैं। लेकिन आप चाहते हैं कि आपकी रिलेशनशिप हमेशा हेल्दी रहे तो जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को भी कुछ समय दें। इस बार आप अपना हॉलिडे अपने पार्टनर के साथ स्पेंड करें ताकि आपकी रिलेशनशिप हमेशा जवां रहे।
  आप अपनी प्यार की गाडी को ट्रैक पर लाना चाहते हैं तो अपने हॉलिडे को अपने पार्टनर के साथ बिताएं। दरअसल, एक-दूसरे के साथ समय बिताने पर आप दोनों के बीच जो भी मनमुटाव हैं, वे दूर हो जाएंगे। साथ टाइम बिताने पर आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर आप से आखिर चाहता क्या है।  आप अपने पार्टनर के साथ जो भी समय बिताएं उसे इस बात का अहसास दिलाएं कि आप उसे बहुत प्यार करते हैं ताकि वह इनसिक्योर फ ील न करे।   आप जब अपने पार्टनर के साथ बहुत लंबा समय बिताते हैं तो छोटी-मोटी बात पर बहस होना लाजमी है। ऎसी सिचुएशन से बचने के लिए आप सुनने की आदत डालें। ऎसा करने से बहस बढने के बजाए जल्दी खत्म हो जाएगी।  आप जब भी अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं तो एक-दूसरे से शिकायत न करें बल्कि अपनी फीलिंग्स, इमोशंस, फेवरेट बुक्स, फि ल्म, फ्रें ड्स, अपनी जॉब और अपनी लाइफ को कैसे एंजॉय करें जैसे टॉपिक डिस्कस करें।  अगर आपकी अपने पार्टनर से बहस हो गई है तो अगले दिन अपना बिहेवियर बिल्कुल नार्मल रखें। अगर आपके पार्टनर की गलती है तो उसे जरूर फ ील होगा और वह आपको सॉरी कहेगा। अपने पार्टनर से यह जरूर पूछ लें कि इस बार की छुट्टी में वह कहां जाना चाहता है ताकि आप उसकी पसंद का भी ध्यान रख सकें। अगर आप हॉलिडे पर पूरा टाइम अपने पार्टनर को देते हैं तो आपके रिलेशन में न केवल नयापन आएगा बल्कि आपकी रिलेशनशिप भी हेल्दी बनेगी।