Home सेक्स: इन बातों का रखें विशेष ध्यान

सेक्स: इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Posted by khaskhabar.com
romance tips

शादी से पहले सेक्स!
हेल्दी सेक्स के बारे मे सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। शादी से पहले इस तरह के संबंधों में उतनी परिपक्वता नहीं रहती है। साथ ही इस बात की कोई गारंटी भी नहीं रहती कि आप गर्भवती नहीं हो सकतीं। पीरियड्स के दौरान सेक्स!
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से बचना चाहिए। माहवारी के समय गर्भाशय और उसका मुंह काफी संवेदनशील होता है तथा ऎसी अवस्था में सेक्स करने से पुरूष्ा का लिंग स्त्री की योनि में प्रवेश कर गर्भाशय के मुंह पर आघात करता है जिससे गर्भाशय के मुंह पर जख्म हो सकता है। इस घाव को "सर्वाइकल इरोजन" कहते हैं। इससे इंफेक्शन हो सकता है। इंफेक्शन होने पर इलाज न करने की स्थिति में कैंसर तक होने की संभावना हो सकती है, लेकिन यदि दोनों पार्टनर सहमत हों और हाइजीन का खयाल रखते हुए सावधानी बरती जाए तो पीरियड्स के दौरान भी सेक्स किया जा सकता है।
वियाग्रा
कई लोगों के मन में वियाग्रा को लेकर गलत धारणाएं हैं। लिंग में इरेक्शन (उत्थान) होना, परन्तु आर्गेज्म से पहले शिथिल हो जाने पर ही वियाग्रा प्रभावशाली ढंग से काम करती है अर्थात सेक्स के दौरान लिंग के शिथिल पड जाने की समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को ही वियाग्रा का इस्तेमाल करना चाहिए। शिश्न की कठोरता और उत्थान को ज्यादा समय तक बनाए रखना ही वियाग्रा का काम है।
मास्टरबेशन (हस्तमैथुन) हस्तमैथुन की आदत होना कोई असमान्य बात नहीं है। हां, ये और बात है कि महिलाएं आपस में कभी इस विषय पर बात नहीं करतीं। हस्तमैथुन की आदत यदि बहुत अधिक हो तो नुकसानदेह होती है। शारीरिक विकास से जुडे तथ्य और स्वस्थ पहलुओं के बारे में जानकारी अवश्य रखें।

बॉलीवुड मॉडल्स का सेक्सी लेस्बियन फोटोशूट तस्वीरों में देखें, लेस्बियन जलवे
फोटो में देखें, बॉलीवुड की नई सनसनी, बूना अब्दुल्लाह

देखें हॉट मैगजीन और सेक्सी कवर मॉडल्स